बाजवा को पंजाब की जनता की नहीं, अपने सूत्रों की ज्यादा चिंता! -पवन टीनू

बाजवा को पंजाब की जनता की नहीं, अपने सूत्रों की ज्यादा चिंता! -पवन टीनू

बाजवा को पंजाब की जनता की नहीं, अपने सूत्रों की ज्यादा चिंता! -पवन टीनू

 

पवन टीनू का आरोप – कांग्रेस हाईकमान की शह पर पंजाब की शांति से खेल रहे हैं बाजवा

 

जालंधर, 16 अप्रैल 2025

(ब्यूरो )

आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और प्रवक्ता पवन कुमार टीनू ने कांग्रेस नेता और पंजाब विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष प्रताप सिंह बाजवा के ग्रेनेड वाले बयान को लोगों को गैरजिम्मेदाराना और गुमराह करने वाला बयान करार दिया।

 

जालंधर में एक संवादाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए उन्होने कहा कि प्रताप सिंह बाजवा ने मीडिया में जो कहा था कि पंजाब में 50 बम आए है, जिसमें अभी 18 ही चले हैं 32 अभी बाकी है, एक गैर जिम्मेदाराना और दहशत फ़ैलाने वाला बयान है। जबकि यह पंजाब की सुरक्षा के साथ जुड़ा हुआ मुद्दा है।

 

उन्होने कहा कि प्रताप सिंह बाजवा एक जिम्मेवार लीडर है, उनका फर्ज बनता था कि अगर उनके पास ऐसी कोई जानकारी है तो सबसे पहले पुलिस और पंजाब के मुख्यमंत्री से बात करते। मगर उन्होने ऐसा करना उचित नहीं समझा। शायद वह इस इंतजार में होंगे कि जो बचे हुए बम है वो चल जाए ताकि वे लोग अपनी राजनीतिक रोटियां सेक सकें।

 

उन्होने कहा कि पुलिस ने जब इस मामले को लेकर उनसे पूछताछ की तो बाजवा ने सहयोग नही किया। उन्होंने सवाल किया कि क्या पंजाब के लोगों की सुरक्षा से ज्यादा आपको सुत्र प्यारे हैं? टीनू के कहा कि एफआईआर होने के बाद बाजवा ने हाईकोर्ट का रुख किया, जिसमें उन्होंने अपने उपर हुई एफआईआर रद्द करने का आग्रह किया था, लेकिन हाईकोर्ट ने कहा कि 22 अप्रेल तक वह ऐसा कोई भी बयान नहीं दे सकते, जिससे पंजाब में दहशत फैले।

 

उन्होने कहा कि हाईकोर्ट ने उनसे 22 अप्रैल को दोबारा कोर्ट में पेश होने के लिए कहा है। कांग्रेस हाइकमान को चाहिए कि बाजवा को कारण बताओ नोटिस जारी करे, अगर नहीं करते तो इससे पता चलता है कि बाजवा कांग्रेस हाईकमान की शह पर ऐसा बोल रहे हैं। उन्होने कहा कि कांग्रेस के पास और कोई मुद्दा नहीं है। जबकि आप सरकार पंजाब में शिक्षा क्रांति लाने का काम कर रही है। इंटरनेशनल लेवल के स्कूल बन रहे है, ग्राउंड्स बन रहे हैं। नशों के खिलाफ मजबूती से काम हो रहा है। कांग्रेस को ये सब हजम नहीं हो रहा।

 

उन्होने कांग्रेस के जालंधर से सांसद चरनजीत सिंह चन्नी के बारे में कहा कि लोग उनको ढूंढ रहे हैं। उनके गुमशुदगी के पोस्टर तक लोगों ने लगवाने शुरू कर दिए हैं। उन्होंने चरनजीत चन्नी को पार्ट टाइम एमपी कहा। उन्होने कहा कि लोगों के केंद्र और एमपी से संबंधित हजारों काम है, जो रुके पड़े हैं। साल के 365 दिनों में केवल 5 दिन ही वह जालंधर आते हैं, वह भी केवल मेलों में, शोभायात्रा में या किसी चीज का उद्घाटन करना हो तो आते हैं। काम तो उन्होंने कोई भी नहीं किया।