| |

पंजाब में अमन शांति को भंग करने वाले ख़ालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू व उसके साथ आतंकी गतिविधियों में शामिल अन्य 7 लोगों के खिलाफ एफ. आई. आर दर्ज़

पंजाब में अमन शांति को भंग करने वाले ख़ालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू व उसके साथ आतंकी गतिविधियों में शामिल अन्य 7 लोगों के खिलाफ एफ. आई. आर दर्ज़

 

रूद्र सेना संगठन के चेयरमैन मोहित शर्मा उर्फ़ छोटू ने खालिस्तान जिंदाबाद व नरेंद्र मोदी मुर्दाबाद के पोस्टर नाकोदर में दीवारों पर साथियों के साथ चिपकाये

 

जालंधर (विकास)-पंजाब में अमन शांति को भंग करने व आतंकी गतिविधियां लगातार बढ़ती जा रही हैं राज्य में आपसी भाईचारे में फूट डालने वाले ख़ालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू व उसके साथ आतंकी गतिविधियों में शामिल अन्य 7 लोगों के खिलाफ थाना नाकोदर सिटी में धारा——के अंतर्गत एफ. आई. आर न.-32/2025 दर्ज़ की गई है! जिसमे पुलिस द्वारा पकड़े गए आरोपीयों जो पुलिस हिरासत में रिमांड पर है से पूछताछ सामने आया है कि जालंधर में रूद्र सेना संगठन के चेयरमैन मोहित शर्मा उर्फ़ छोटू ने खालिस्तान जिंदाबाद व नरेंद्र मोदी मुर्दाबाद के पोस्टर छापे व खालिस्तान के समर्थन वाले पंफ्लैट प्रिंट किये व नाकोदर में दीवारों पर अन्य साथियों के साथ चिपकाये | जाँच में इस मामले में सह आरोपी कार्तिक ने कबूल किया कि अब्दुल रजाक व उसके साथियों ने हमारे साथ मिलकर ख़ालिस्तानी गतिविधियां की | ज़ब पुलिस ने मामले की ओर गहनता से जाँच करते हुए अब्दुल रजाक पर केस DDR न-3 16-04-2025दर्ज़ करके उसे हिरासत में लेकर जाँच को आगे बढ़ाया तो पता चला जिसमे अब्दुल रजाक ने कबूला कि जालंधर के रुद्रसेना संगठन के चेयरमैन मोहित शर्मा उर्फ़ छोटू पुत्र वजीर चंद निवासी ED-28 ढन मोहल्ला ने अपने साथियों सहित खालिस्तान जिंदाबाद के पोस्टर छापे व नाकोदर में चिपकाये | पुलिस ने मोहित शर्मा उर्फ़ छोटू के खिलाफ उक्त केस में संलिप्त होना पाए जाने पर DDR केस न -30 17-04-2025 मुकदमा दर्ज़ किया है | मोहित शर्मा उर्फ़ छोटू फरार बताया जा रहा है पुलिस आरोपी को पकड़ने के लिए छापेमारी कर रही है ताकि इस षड्यंत्र में ओर कौन शामिल है और किन इलाकों में कहां कहां छुपे हैं इस सारी घटना का पता लगाया जा सके जिससे पंजाब में अमन शांति व आपसी भाईचारा बना रहे |

…………………

मोहित शर्मा उर्फ़ छोटू कि जमानत रद

 

सूत्रों से पता लगा है कि मोहित शर्मा उर्फ़ छोटू पुलिस कि गिरफ्तारी से बचने के लिए भूमिगत हो गया व जिला सेशन कोर्ट में जमानत की मांग की जिसको माननीय सेशन कोर्ट ने उसकी जमानत रद्द करते हुए उसे गिरफ्तार करने के आदेश दिए हैं |

 

कौन है मोहित शर्मा उर्फ़ छोटू

………………………………….

सूत्रों से पता चला है कि मोहित शर्मा उर्फ़ छोटू कुछ सालों पहले मैचो में सट्टे का कारोबार करता था बाद में डिज़ाइनर बन गया प्रिंटिंग नंबर प्लेट पोस्टर का काम करने लगा अपने साथी के साथ मिलकर रुद्रसेना संगठन नाम की सोसाइटी रजिस्टर करवाई धीरे धीरे इसने Rss में भी नज़दीकिया बढ़ाई व कई जगह आरएसएस के कार्यक्रमों व सहकर्मियों के साथ भी दिखा यह भी ज्ञात हुआ की यह अब भी आरएसएस में अपनी छवि को अच्छा दिखाने की कोशिशे करता रहा |

 

मोहित शर्मा उर्फ़ छोटू ने हाल ही में बनाई करोड़ो की सम्पति व मशीने

सूत्रों के हवाले से यह भी पता चला है कि मोहित शर्मा उर्फ़ छोटू ने करोड़ो की सम्पति हाल ही में बनाई है फंडिंग का जरिया क्या है? यह भी जाँच का विषय है?

खलिस्तानी गतिविधियों में संलिप्त मोहित शर्मा उर्फ़ छोटू पर केस दर्ज़

 

हिंदू धार्मिक संगठन बनाकर दे रहा था

वारदात को अंजाम.

ऐसे लोगों से देश व राज्य की एकता व अखंडता को खतरा

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *