|

निहंग बान्ने में गुंडागर्दी करने वालों पर सख्त कार्रवाई करते हुए” जल्द किया जाए गिरफ्तार :- शिव सेना लॉयन

निहंग बान्ने में गुंडागर्दी करने वालों पर सख्त कार्रवाई करते हुए” जल्द किया जाए गिरफ्तार :- शिव सेना लॉयन

जालंधर:- आज शिव सेना लॉयन की मीटिंग राष्ट्रीय अध्यक्ष बब्बर शेर अमित अरोड़ा जी के दिशा निर्देश शिव सेना लॉयन कार्यालय बस स्टैंड में हुई! जहां विशेष तौर पर युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष सुनील कुमार बंटी एवं राष्ट्रीय उप प्रभारी राज कुमार अरोड़ा जी पहुंचे! जहां मीटिंग को संबोधित करते हुए युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष सुनील कुमार बंटी और राष्ट्रीय उप प्रभारी राज कुमार अरोड़ा जी ने कहां की जालंधर में दुग्गल चांप की दुकान पर निहंग बान्ने में 12 से 15 निहंगो द्वारा दुकान के अंदर घुसकर बुरी तरह से कृपाने मारी गई और दुग्गल चांप वाले भाइयों के साथ मारपीट की गई! जिससे जालंधर शहर का पूरी तरह से माहौल खराब हुआ और दुकानदारों और व्यापारियों में शहर का माहौल रहा! जहां सुनील कुमार बंटी और राज कुमार अरोड़ा कहा पूरा भारत नहीं पूरे विश्व में निहंग बान्ने का इज्जत और मान सम्मान करता है वही ऐसे लोग जो निहंग बान्ने में गुंडागर्दी करते हुए निहंग बान्नो की मर्यादा को भंग करते ठेस पहुंचाई है सुनील कुमार बंटी और राज कुमार अरोड़ा ने कहा कि जहां गुरुओं ने लाडली फौज बनाई थी लोगों की रक्षा के लिए” लेकिन ऐसे लोग जो निहंग

बान्ने को बदनाम करते हुए सरेआम गुंडागर्दी दिखाई दिए ऐसे लोगों पर पुलिस प्रशासन सख्त से सख्त एक्शन ले! इस मौके युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष सुनील कुमार बंटी एवं राष्ट्रीय उप प्रभारी राज कुमार अरोड़ा के साथ हाजिर युवा उपप्रधान बॉबिन शर्मा , युवा जिला चेयरमैन अभिषेक मक्कड़ अन्य ने डीजीपी पंजाब एवं पुलिस कमिश्नर जालंधर से अपील की है कि गुंडागर्दी करने वालों को तुरंत गिरफ्तार किया जाए और प्रशासन इन पर नकेल कसे ताकि जालंधर का लॉ एंड ऑर्डर बिल्कुल सही रह सके और पंजाब की अमन शांति किसी भी तरह से खराब ना हो सके और लोगों में सहम का माहौल न बन सके!

Similar Posts

4 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *