बड़ा एक्शन मंत्री का प्रिय बताने वाले भवानी प्रॉपर्टी डीलर की कॉलोनी पर हुई बड़ी कार्रवाई पढ़े क्या
जालंधर के मेयर वनीत धीर और कमिश्नर गौतम जैन की सख्ती के बाद आज बिल्डिंग ब्रांच की टीम एक्शन में आई। एमटीपी इकबालप्रीत सिंह रंधावा ने बताया कि बिल्डिंग ब्रांच की टीम ने कार्रवाई की है। यहां इंस्पैक्टर की टीम ने कालोनी में बोर्ड लगाया है।
इकबालप्रीत सिंह रंधावा ने बताया कि इससे पहले भी इस अवैध कालोनी पर कार्रवाई हुई थी। आज लोगों को जागरुक करने के लिए अवैध कालोनी में बोर्ड लगाए गया। उक्त बोर्ड में लिखा है कि कालोनी अवैध है, इसमें किसी तरह से भी कोई प्लाट न खरीदा जाए।
इस कालोनी की कई शिकायतें थी, जिसकी लोकपाल में भी शिकायत दायर हुई थी जिस वजह से लोकपाल ने भी इस कालोनी को लेकर नगर निगम के अधिकारियों से जवाब तलब किया गया है।
https://shorturl.fm/KDu04
https://shorturl.fm/Q8Lu9
https://shorturl.fm/MjfLo