ट्रैवल एजेंट द्वारा ठगी का मामला पंजाब और चंडीगढ़ में सक्रिय है शातिर एजेंट
ट्रैवल एजेंट द्वारा ठगी का मामला
पंजाब और चंडीगढ़ में सक्रिय है शातिर एजेंट
पंजाब के बाद अब चंडीगढ़ को बना लिया है तक ट्रैवल एजेंट ने अपना आशियाना इंस्टाग्राम फेसबुक पर अपनी मार्केटिंग कर भोले-भाले लोगों को ठगी का शिकार बना रहे हैं। यह ट्रैवल एजेंट गरीब लोगों को विदेश में नौकरी का झांसा देकर उनसे थोड़े-थोड़े कर पैसे लूट रहे हैं।
पीड़ितों की आपबीती
बता दें कि पिछले कुछ महीने पहले होशियारपुर के हाजीपुर में रहने वाले कुछ लोगों को एक ट्रेवल एजेंट ने इसी तरह शिकार बनाया उन्हें यूरोप में रहने का और काम करने का आश्वासन देकर उनसे लाखों रुपए की ठगी कर ली। जब यह लोग अपने पैसे या बाहर जाने की बात कर एजेंट को फोन करते हैं तो वह गालियां देता है और अब तो उसने फोन उठाना ही बंद कर दिया।
पीड़ितों की मांग
लोगों ने अपनी गुहार पुलिस के आलाधिकारियों के पास भी लगाई है, पर अभी तक शिकायत का भी कोई अता-पता नहीं है। ना ही कभी इन शातिर ट्रैवल एजेंट पर कोई कार्रवाई होती है। यह सब लोग ठगी का शिकार हैं।
पीड़ितों के विवरण
मनजीत सिंह पुत्र श्री अमर सिंह निवासी गाँव घगवाल, रोहित कुमार पुत्र श्री बलवंत सिंह निवासी गाँव कंडे करोड़ा, नरिंदर सिंह पुत्र श्री ध्यान सिंह निवासी गाँव रैली, तहसील मुकेरियाँ, जिला होशियारपुर के निवासी हैं। इन्हें लगभग एक वर्ष पूर्व 34A SCO 144/45, sec 3 में स्थित SSA कंसलटेंट को विदेश भेजने के लिए कुल 240000 रुपये दिए थे, लेकिन 15 दिन बाद ही उन्होंने हमें एक फर्जी वीज़ा और फर्जी जॉइनिंग लेटर दे दिया, जिसके फर्जी होने का पता चलने पर हमने उनसे पैसे वापस मांगे, लेकिन वह हमें एक वर्ष तक परेशान करते रहे और अब उन्होंने हमारे फोन उठाना बंद कर दिया है।
एजेंट का जवाब
एजेंट का कहना है कि ना तुम्हें पैसे वापस करेगा और ना ही उन्हें वह अब बाहर भेज सकता है, क्योंकि इन लोगों ने मार्केट में एजेंट की छवि खराब की है। एजेंट का कहना है कि उसने वीजा दिया था लोग अपनी टिकट लेकर बाहर चले जाते और खुद काम ढूंढ लेते, लेकिन आपको बता दें कि जो वीजा एजेंट ने लोगों को दिया था, वह घूमने-फिरने के लिए था, न कि काम करने के लिए।
पीड़ितों की प्रशासन से गुहार
लोगों ने प्रशासन से गुहार लगाई है कि इन ट्रैवल एजेंट पर जल्द से जल्द कार्रवाई की जाए, नहीं तो न जाने कितने ही पंजाब के युवा उनके झांसे में आकर और पैसे फंसा लेंगे।
https://shorturl.fm/Awzg1
https://shorturl.fm/nw4J6