जालंधर में हत्या का मामला: विशाल कुमार ने दोषियों की गिरफ्तारी की मांग की
जालंधर में हत्या का मामला: विशाल कुमार ने दोषियों की गिरफ्तारी की मांग की

न्यूज़ रिपोर्ट
जालंधर के निवासी विशाल कुमार पुत्र श्री रमेश कुमार ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से अपनी आवाज बुलंद की है। उन्होंने बताया कि दिनांक 12.07.2025 को उनके भतीजे मुनिश कुमार को मनकरण और उसके साथी राजा द्वारा कांग्रेस नेता दीन बंधू उर्फ दीन नाथ के कहने पर गोली मार दी गई थी। मुनिश कुमार ने अपने बयान में दीन नाथ का नाम दर्ज करवाया था कि उसने गोली मरवाई है।
मुख्य बिंदु
– *घटना*: मुनिश कुमार की दिनांक 02.08.2025 को मृत्यु हो गई।
– *केस में नामजदगी*: रेलवे पुलिस ने दीन नाथ का नाम हत्या के मामले में नामजद किया है।
– *धमकियां*: आरोपी मनकरण और दीन नाथ द्वारा इंस्टाग्राम पर धमकियां दी जा रही हैं।
– *पुलिस की कार्रवाई*: दोषियों की गिरफ्तारी न होने पर विशाल कुमार ने चिंता जताई है।
मांग
विशाल कुमार ने मांग की है कि इस मामले के दोषियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर एससी समुदाय को न्याय दिलाया जाए।

https://shorturl.fm/6EQVf
https://shorturl.fm/jWtJY