प्रसिद्ध कारोबारी परिवार को अज्ञात गैंगस्टरों द्वारा 2 करोड़ रुपए की फिरौती मांगी
जालंधर शहर से एक बार फिर चौंकाने वाला मामला सामने आया है। शहर के एक प्रसिद्ध कारोबारी परिवार को अज्ञात गैंगस्टरों द्वारा 2 करोड़ रुपए की फिरौती मांगी गई है। इस घटना ने पूरे कारोबारी समुदाय में दहशत का माहौल पैदा कर दिया है। जानकारी के अनुसार, बदमाशों ने कारोबारी के बेटे को फोन कर धमकी दी कि अगर पैसे नहीं दिए गए तो इसके गंभीर परिणाम भुगतने होंगे।सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, फोन पर धमकी देने वाले व्यक्ति ने खुद को एक खतरनाक गैंग से जुड़ा बताया और कहा कि उनके पास परिवार की पूरी जानकारी है। फोन पर स्पष्ट रूप से कहा गया कि 2 करोड़ रुपए जल्द से जल्द मुहैया करवाए जाएं, नहीं तो परिवार को “अंजाम भुगतना पड़ेगा”।घटना के तुरंत बाद कारोबारी परिवार ने इसकी सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। फिलहाल पुलिस ने कॉल डिटेल्स, सीसीटीवी फुटेज और मोबाइल लोकेशन के आधार पर जांच को आगे बढ़ाया है। साइबर सेल की टीम को भी जांच में शामिल किया गया है ताकि यह पता लगाया जा सके कि धमकी देने वाले कौन हैं और कॉल कहां से की गई थी।