|

लाडोवाली रोड के प्रीत नगर में दो पक्षों के बीच जबरदस्त विवाद

jalandhar two groups clash hooliganism

जालंधर के लाडोवाली रोड के प्रीत नगर में दो पक्षों के बीच जबरदस्त विवाद होने की खबर सामने आई है।

जालंधर : जालंधर के लाडोवाली रोड के प्रीत नगर में दो पक्षों के बीच जबरदस्त विवाद होने की खबर सामने आई है। जानकारी के अनुसार यहां कार व एक्टिवा की टक्कर के बाद यहां 2 पक्षों के बीच विवाद हो गया। इसके बाद विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों द्वारा एक-दूसरे पर लात-घूंसे और थप्पड़ बरसाने शुरू कर दिए गए। वहीं इस झगड़े के दौरान एक बुजुर्ग की पगड़ी उतर गई।

PunjabKesari

इसके बाद दोनों पक्षों द्वारा अपने करीबियों को बुला लिया गया और झगड़ा बढ़ता चला गया। स्थानीय लोगों की मदद से झगड़ा शांत हुआ और दोनों पक्षों को वहां से हटा दिया गया। अभी तक दोनों पक्षों द्वारा पुलिस को शिकायत दर्ज नहीं करवाई गई है। वहीं झगड़ा करने वाले आरोपियों की पहचान नहीं हुई है।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *