जालंधर-फिल्लौर से 3 साइबर ठग सरगना गिरफ्तार
आज तक हर किसी ने आम जनता के साथ साइबर ठगों द्वारा उनकी जानकारियां हासिल कर बैंक खातों से रुपए निकलवाने के अनेकों मामले सुने होंगे, राजस्थान पुलिस ने अंतर राज्य साइबर गिरोह का पर्दाफाश किया है जो प्रधानमंत्री प्रबंधन विभाग के पोर्टल सहित राज्य सरकारों की विभिन्न लोक कल्याणकारी योजनाओं में सेंध लगा कर सरकारी सिस्टम से धोखाधड़ी करते हुए गलत तरीके से करोड़ों रुपए राज्य सरकारों के खातों से निकलवा लिए।इस गिरोह का पर्दाफाश करते हुए अभी तक 30 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से 53 लाख रुपए नकद, नोट गिनने की मशीन, हजारों चैक बुक, पास बुक, हजारों ए.टी.एम. कार्ड फ्राड में इस्तेमाल की जाने वाली डिजीटल डिवाइस, 35 लैपटाप, 70 मोबाइल फोन, लगभग 11 हजार गलत अकाऊंट डिटेल, लग्जरी कारें, बेहिसाब दोपहिया वाहन, भारी मात्रा में ट्रैक्टर बरामद किए हैं।यह गिरोह जो देश के कई राज्यों में फैला हुआ है, के मुख्य तार जालंधर व फिल्लौर से जुड़े निकले। आज वहां की पुलिस व एस.टी.एफ. के अधिकारियों ने फिल्लौर के गढ़ा गांव में रेड कर रोहित कुमार व जालंधर से संदीप शर्मा व सुनंत शर्मा को गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता हासिल की जो इस गिरोह के प्रमुख सरगना बताए जाते हैं।पुलिस अधिकारियों ने बताया कि संदीप शर्मा इस गिरोह के प्रमुख रामावतार सैनी के लिए क्लोन आफिशियल वैबसाइट डिवैल्प करने का काम करता था। इसके अलावा सुनंत शर्मा पंजाब में मुख्य हैंडलर व वैबसाइट डिवैल्पर्ज को मिलाने का काम करता था
