शराब के ठेके बंद करने के आदेश! आबकारी विभाग
आबकारी विभाग ने शहर में शराब के 16 ठेके बंद करने के आदेश दिए हैं। यह आदेश इन ठेकों की लाइसेंस फीस न दिए जाने के कारण दिए गए हैं। यह शराब के ठेके पंजाब के शराब कारोबारी के परिवार से संबंधित बताए गए पर इन शराब के ठेकों की लाइसेंस फीस नहीं दी गई थी। इसके चलते आबकारी विभाग ने सोमवार देर शाम इन ठेकों को बंद करने के आदेश दिए हैं। आबकारी विभाग के अनुसार लाइसेंस फीस न चुकाने वाली इन फर्मों को ब्लैक लिस्ट किया जाएगा ताकि भविष्य में इन फर्मों को टेंडर प्रक्रिया में शामिल न किया जा सके।
