सैलून चलाने वाले ने सैलून में आई महिला से की गंदी हरकत पढ़िए पूरा मामला
जालंधर में पाश इलाके में सैलून चलाने वाले ने सैलून में आई महिला से गंदी हरकत कर दी जिसके बाद महिला ने जहां जमकर हंगामा किया वहीं उसने पुलिस को बुलाया। थाना तीन की पुलिस ने मौके पर पहुँच सैलून मालिक को हिरासत में ले लिया। बाद में सैलून वाले मुस्लिम युवक ने माफी माँगकर जान छुड़वा ली पर उसका राजीनामा करवाने आएं नेताओं को लोग समाज विरोधी बता रहे है। शास्त्री मार्केट चौक के पास पाश इलाके में सैलून चलाने वाले एक मुस्लिम युवक ने सैलून में आई महिला को कई बार गलत टच किया जिसका महिला ने विरोध किया तो आगे से गंदी शब्दावली का इस्तेमाल किया जिसके बाद महिला ने उसकी शिकायत पुलिस को की पर पुलिस पर दबाव बनाने के लिए वोट बटोरने वालो और एक हलवाई ने महिला को ही राजीनामा करने का दबाव बनाकर उससे राजीनामा करवा दिया। हालाकि महिलाओं के साथ सैलून में गंदी हरकतें करने वाले के पक्ष में आएं एक हैवान को सजा दिलवाने से बचाकर ले गए। पर इससे आने वाले दिनों में इसके सैलून में जाने वाली महिलाएँ कितनी सेफ हैं ये आने वाला समय ही बताएगा।
